सार

कोरोना वायरस प्रभावित देशों से 15 जनवरी से अब तक ओडिशा लौटे 83 लोगों को एहतियात के तौर पर घर में अलग- थलग रखा गया है। 


भुवनेश्वर. कोरोना वायरस प्रभावित देशों से 15 जनवरी से अब तक ओडिशा लौटे 83 लोगों को एहतियात के तौर पर घर में अलग- थलग रखा गया है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जो 24 घंटे चल रही है।इस वायरस के संबंध में किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है।

1 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत

बताते चलें कि चीन में इस खतरनाक जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 हजार से ऊपर हो गई है। एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है ये संख्या 200 पार कर गई है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। 

पैर पसार रहा है जानलेवा वायरस

बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से बताई गई है। इस वायरस ने अब भयंकर रूप ले लिया है। इस वायरस के शुरुआती लक्षण की बाच करें तो मामूली ठंड, खांसी, छींकना और बुखार है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सावधानी ही इसका इलाज बताया जा रहा है। वायरस के कुछ केस चीन के अलावा अमेरिका, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान और कनाडा में भी नजर आए हैं।