Councilor Morder in west bengal :  नगरीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की है, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष कई नगर पालिकाओं में काबिज है। चुनावों के बीच ताे राजनीतिक हिंसा की खबरें आम बात होती रही हैं, लेकिन चुनावों के बाद इस तरह पार्षदों की हत्याओं ने पुलिस और प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। 

पानीहाटी। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना (West Bengal 24 Pargana) के पानीहाटी में एक पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या (Councilor Morder in west bengal ) कर दी गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि हमलावर कैसे आया और स्कूटी पर बैठे पार्षद अनुपम दत्ता के सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी। बैरकपुर पुलिस कमिशनर मनोज कमुार ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

पार्क का काम देखने जा रहे थे पार्षद
घटना के मुताबिक घटना के वक्त अनुपम दत्ता वार्ड संख्या 8 में पार्क का काम देखने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। अनुपम को गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस बीच खबर मिलते ही खरड़ा थाने की भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अनुपम दत्त पर हमलावर ने एक के बाद एक 4 गोलियां चलाईं। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक छाया है। तृणमूल कांग्रेस नेता की भाभी प्रियंका दास ने कहा- मुझे मेरे पिता ने जानकारी दी कि अनुपम को गोली मार दी गई है। हमें समझ नहीं आ रहा है कि यह घटना किसने की। हम इस घटना के लिए न्याय चाहते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की है।

Scroll to load tweet…


यह भी पढ़ें WB में अभिभाषण पढ़े बगैर जा रहे थे राज्यपाल, विधायकों ने जबरिया पढ़वाया, बीजेपी बोली-राज्यपाल को मारा गया

चुनाव के बाद हो रहीं पार्षदों की हत्या 
नगरीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की है, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष कई नगर पालिकाओं में काबिज है। चुनावों के बीच ताे राजनीतिक हिंसा की खबरें आम बात होती रही हैं, लेकिन चुनावों के बाद इस तरह पार्षदों की हत्याओं ने पुलिस और प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। अनुपम दत्त की तरह वार्ड 2 की पार्षद पूर्णिमा कुंडू के पति तपन कुंडू की भी उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह बागमुंडी इलाके में टहलने निकले थे। उन्हें रास्ते में गोली मार दी गई। इस साल हुए नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने झालदा नगर पालिका की 12 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की है। इससे वहां कांग्रेस खड़ी हो रही थी। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत हासिल की। एक निर्दलीय उम्मीदवार के जीतने और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद टीएमसी की सीटें बढकर छह हो गई थीं। झालदा नगर पालिका में सामान्यत: किसी भी दल का बोर्ड बनाने की प्रक्रिया लंबित है।

यह भी पढ़ें यह भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल' से फिर चर्चाओं में ये शख्स, जिसने घाटी में लाखों बेगुनाहो को इस्लामिक आतंकवादियों से बचाया था