सार

बैंकों के विलय को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने जताया गुस्सा

चेन्नई. ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन ने शनिवार को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के विलय के फैसले का विरोध किया। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सीएस वेंकटचलम ने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। 

6 बैंकों का हो जाएगा अस्तित्व खत्म-जनरल सेक्रेटरी
जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार भले ही इसे विलय कह रही है लेकिन 6 बैंक, बैंकिंग सेक्टर से लुप्त हो जाएंगे। वेंकटचलम ने कहा कि हम इस संबंध में 11 सितंबर को दिल्ली में बैठक करेंगे, जिसके बाद जारी हड़ताल को लेकर निर्णय लिया जाएगा। 

27 से घटकर रह जाएंगी 12 बैंकें
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 10 सार्वजनिक बैंकों का चार बैंकों में विलय कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दस सार्वजनिक बैंक– पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक और आंध्रा बैंक का विलय कर दिया गया है। जिसके बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 रह जाएगी।