सार

गोवा के सरकारी अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) में सोमवार तड़के आग लगने से अपशिष्ट का निपटान करने की कई मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं

पणजी: गोवा के सरकारी अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) में सोमवार तड़के आग लगने से अपशिष्ट का निपटान करने की कई मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दमकल विभाग को सुबह करीब साढ़े चार बजे पणजी की बाहरी सीमा पर बस स्टैंड के पास बने अपशिष्ट उपचार संयंत्र में आग लगने की जानकारी मिली। अधिकारी ने बताया कि संयंत्र में अपशिष्ट को उठाने और उसके निपटान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ मशीनें आग की चपेट में आ गईं।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और करीब तीन घंटे में इस पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

अपशिष्ट उपचार संयंत्र का संचालन पणजी निगम द्वारा किया जाता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)