सार
नर्मदा नहर में पानी भरने आई एक महिला फिसल कर नहर में गिर कर डूबने लगी, उसे बचाने आए परिवार के चार अन्य लोग भी पानी में डूबने लगे। आखिरकार कोई भी पानी से बाहर नहीं निकल पाया और सभी की मौत हो गई। सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात के कच्छ में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां नर्मदा नहर में पानी भरने आई एक महिला फिसल कर नहर में गिर कर डूबने लगी, उसे बचाने आए परिवार के चार अन्य लोग भी पानी में डूबने लगे। आखिरकार कोई भी पानी से बाहर नहीं निकल पाया और सभी की मौत हो गई। सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना परागपुर थाना क्षेत्र के गुंदला गांव के पास की है शाम सात बजे घटी है। पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह के मुताबिक मुंद्रा के गुंडाला गांव के नर्मदा नहर में शाम 7 बजे के करीब एक परिवार के पांच सदस्य डूब गए। पुलिस ने सभी शव बरामद कर लिए हैं। यह घटना तब हुई जब एक महिला पानी भरते समय नहर में फिसल गई, इसके बाद वह पानी में डूबने लगी। उस महिला को बचाने के लिए उसके परिवार के चार अन्य लोग भी नहर में कूद गए।
एक ही परिवार के थे सभी मृतक
पुलिस के मुताबिक नहर में डूबने से मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। इसमें एक पति पत्नी, उनकी बेटी और दो अन्य लोग शामिल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को ढूंढने का काम शुरू किया। तकरीबन 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पांचों मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीते वर्ष भी नहर में डूबने से हुई थी कई लोगों की मौत
गौरतलब है कि नर्मदा नहर काफी लंबी है। इसकी गहराई भी काफी ज्यादा है। नहर में कई स्थानों पर गढ्ढे हैं जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट भी किया है। नहर की लंबाई 532 किलोमीटर है जिसमें से 458 किलोमीटर गुजरात में और 74 किलोमीटर राजस्थान में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में एसजी हाईवे पर वैष्णोदेवी और कोबा के बीच नर्मदा नहर खंड से लगभग 55-60 शव बरामद किए गए थे।