सार

मंगलवार की शाम केजरीवाल गोवा पहुंचे थे। आज सुबह 11 बजे राजधानी पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा की। 

पणजी : पंजाब (Punjab) के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) गोवा में अपना सीएम चेहरा आज फाइनल कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के लिए अमित पालेकर के नाम का ऐलान कर दिया है। मंगलवार की शाम केजरीवाल गोवा पहुंचे थे। आज सुबह 11 बजे राजधानी पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा की। बता दें कि अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं। राज्य में इस समाज की आबादी 35 प्रतिशत है। आम आदमी पार्टी गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

रेस में सबसे आगे ये नाम
बता दें कि कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने फैसला किया था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा भंडारी समाज से ही होगा। तब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ये भी कहा था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उप-मुख्यमंत्री कैथलिक समाज से होगा। इसके अलावा कैबिनेट में हर समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा। यही कारण है कि सभी समीकरण को देखते हुए सबसे ज्यादा चर्चा अमित पालेकर (Amit Palekar) का है। पालेकर भंडारी समाज से ही आते हैं और गोवा में करीब-करीब 35 फीसदी आबादी इसी समाज से आती है।

अमित पालेकर का सियासी सफर
अमित पालेकर गोवा के लोगों के बीच जाना-पहचाना नाम हैं। वह वहां के चर्चित वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। सांता क्रूज इलाके में लंबे समय से सक्रिय हैं और उनकी मां भी 10 साल तक सरपंच रह चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने वकील से नेता बने अमित पालेकर को इस बार भी सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। पिछली बार जब केजरीवाल गोवा में डोर टू डोर कैंपेन  पर निकले थे, तब भी अमित पालेकर उनके साथ ही नजर आए थे।

सोशल मुद्दों पर सक्रियता
अमित पालेकर की सक्रियता यूं तो प्रदेश में काफी सालों से है लेकिन कोविड के दौरान उन्होंने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की थी। स्थानीय अस्पताल को 135 बेड का डोनेशन भी दिया था। ओल्ड गोवा हैरिटेज परिसर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे एक बंगले के खिलाफ अनशन भी कर चुके हैं। उस वक्त वह भूख हड़ताल पर गए थे। उनके अनशन पर बैठने के कुछ दिनों बाद ही गोवा सरकार ने विवादित ढांचे के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी। इस दौरान उनसे मिलने अरविंद केजरीवाल भी आए थे।

इसे भी पढ़ें- Goa Election 2022: केजरीवाल बोले- दिल्ली में AAP की सबसे ईमानदार सरकार, PM मोदी ने खुद हमें सर्टिफिकेट दिया है

इसे भी पढ़ें- Goa Election 2022: केजरीवाल का बेरोजगारों को 3 हजार रुपए महीने भत्ता देने का वादा, 13 सूत्रीय एजेंडा बताया