सार

पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। रविवार को उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेंड्रम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कई राजनीतिक दलों ने संपर्क किया, लेकिन मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का सोचा है। 

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तैयारियां भी तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपने 6 और उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही खबर मिल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर (Laxmikant parsekar) निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। रविवार को उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेंड्रम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कई राजनीतिक दलों ने संपर्क किया, लेकिन मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का सोचा है। 

कद्दावर नेता हैं पारसेकर
65 साल के पारसेकर की गिनती भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती थी। पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) को रक्षा मंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद पारसेकर को राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था। मांद्रेम विधानसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं देने से वे नाराज थे। पार्टी ने सीट से मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को उतारा है। इस सीट का पारसेकर ने 2002 से 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था। सोपते ने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पारसेकर को हराया था, लेकिन वह 2019 में नौ अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। 

उत्पल का मान-मनौव्वल
इसके साथ ही भाजपा अभी भी मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को मनाने में जुटी है। पार्टी का कहना है कि मनोहर जी ने हमेशा भाजपा की जीत के लिए काम किया है। उनके बेटे उत्पल पर्रिकर से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और अपने पिता के सपने को पूरा करने का अनुरोध किया जा रहा है। 

अब तक 34 प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा अब तक 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। सोमवार दोपहर तक 6 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। फरवरी के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi),राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) समेत पार्टी के बड़े नेता गोवा के प्रचार मैदान में उतरेंगे।

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022: BJP ने की मनोहर पर्रिकर के बेटे से अपने फैसले पर विचार करने की अपील, दिया पिता का वास्ता

इसे भी पढ़ें-गोवा में BJP को फिर बड़ा झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भी इस्तीफा दिया, मंडरेम से निर्दलीय लड़ेंगे