सार
सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास 16 एकड़ अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया है। जेसीबी की तीन मशीनें लगा कर अवैध कब्जों को जमींदोज किया गया है।
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास अतिक्रमण विरोधी मुहिम में करीब 16 एकड़ अतिक्रमित सरकारी जमीन पर सरकारी नियंत्रण ने कब्जा किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह मुहिम सांबा के उपायुक्त रोहित खजुरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक की निगरानी में शुक्रवार को ठंडी खुई के पास राजमार्ग से सटे बागला और पेखारी गांवों में चलायी गयी।
तीन मशीनों से हटाया कब्जा
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य के लिये जेसीबी की तीन मशीनें लगायी गयी थीं और मुहिम के तहत सभी अवैध ढांचों को जमींदोज कर दिया गया। मुहिम को पुलिस की सहायता से पूरा किया गया। बागला गांव से 15.12 एकड़ जमीन प्राप्त की गयी जबकि पेचाारी के पास में अतिक्रमित करीब एक एकड़ जमीन को साफ कराया गया।
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतिक्रमण
उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को वापस मिली जमीन की सीमांकन प्रक्रिया तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। खजुरिया ने चेतावनी दी, ‘‘जिले में सरकारी जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू की जायेगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)