सार

  दो दिन पहले यानि रविवार को गुजरात पंचायत चुनाव के मतदान में कुल 8686 पंचायतों के चुनाव के लिए वोट डाली गई है। जिनको आज नतीजों को घोषित किया जाना है। सभी गांवों में बैलेट पेपर से ही मतदान हुआ था। जहां वोटिंग का प्रतिशत 77 रहा था, इसके लिए वोटों की गिनती जारी है। 

अहमदाबात. गुजरात में हुए ग्राम पंचायत चुनाव (Gujarat Gram Panchayat Election Results) के नतीजे आज 21 दिसंबर यानि मंगलवार घोषित किए जाएंगे। इसके लिए सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। देर शाम तक हजारों प्रतियाशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। सभी कैंडिडेट अपने-अपने जिला लेवल पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सुबह से पहुंच चुके हैं। बस उन्हें उस पल का इंतजार है जब उनके नाम की घोषणा की जाएगी।

सभी गांवों में बैलेट पेपर से ही हुआ मतदान
दरअसल, दो दिन पहले यानि रविवार को पूरे हुए मतदान में कुल 8686 पंचायतों के चुनाव के लिए वोट डाली गई है। जिनको आज नतीजों को घोषित किया जाना है। सभी गांवों में बैलेट पेपर से ही मतदान हुआ था। राज्य चुनाव निकाय कीआधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सभी पंचायत चुनावों में वोटिंग का प्रतिशत 77. 92 रहा था, इसके लिए वोटों की गिनती जारी है। 

1165 पंचायतों में निर्विरोध  चुने गए सरपंच
बता दें कि आज 48,573 वार्डों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। गुजरात पंचायत चुनाव 2022 के लिए  कुल 23000 बूथ पर 37000 बैलेट बॉक्स की गिनती होनी है।चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1.81 करोड़ से ज्यादा लोग वोट देने के योग्य थे। वहीं 1165 पंचायतों में चुनाव नहीं हुआ है। वहां बिना किसी विरोध के यानि निर्विरोध  सरपंच चुने गए हैं।

 कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हो रही गिनती
कोरोना महामारी की वजह से मतपत्रों के बंडलों को छोटा किया गया है, जिसके कराण से नतीजों को घोषित किए जाने में समय लग रहा है। इसलिए देर शाम तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। इतना ही नहीं वोटिंग भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुए हुए थे। वहीं गांधीनगर में एक बूथ पर धांधली के आरोपों को छोड़कर शांतिपूर्ण थे, और सुरेंद्रनगर में एक बूथ पर उम्मीदवारों के बीच झड़प के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था।  

यह भी पढ़ें-MP Panchayat Election: शानदार मिसाल पेश कर निर्विरोध चुना सरपंच, अपनाई अनूठी प्रक्रिया..हर जगह हो ऐसा चुनाव

 

यह भी पढ़ें-MP Panchayat Election : बिजली बिल बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, जानिए क्या हैं नियम