सार
अंधेरे में स्पीड से गाड़ी ड्राइव करना एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया। गुजरात के नादियाड में रविवार रात दो कारों के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घायलों और शवों को निकालने के लिए कार की बॉडी गैस कटर से काटना पड़ीं।
अहमदाबाद, गुजरात. अंधेरे में स्पीड से गाड़ी ड्राइव करना एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया। गुजरात के नादियाड में रविवार रात दो कारों के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घायलों और शवों को निकालने के लिए कार की बॉडी गैस कटर से काटना पड़ीं।
दुर्घटना की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन हादसे में एक कार इतनी बुरी तरह पिचक गई थी कि किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने की कोशिश की। इससे पहले स्थानीय लोग भी मदद को पहुंच गए थे। बाद में गैस कटर से दोनों कारों की बॉडी काटना पड़ी, तब जाकर घायलों को और लाशों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया।