सार
एक दवा निर्माता कंपनी के प्लांट में बॉयलर अचानक फट गया। इस ब्लास्ट में एक महिला, एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। करीब 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वडोदरा : गुजरात (Gujrat) के वडोदरा (Vadodara) में एक दवा कंपनी का बॉयलर फटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना भयावह था कि आस-पास की बिल्डिंगों के कांच टूटकर करीब एक किलोमीटर तक जा बिखरे। हादसा मकरापुरा औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। एक दवा निर्माता कंपनी के प्लांट में बॉयलर अचानक फट गया। इस ब्लास्ट में एक महिला, एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। करीब 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मृतकों-घायलों में बच्चे भी शामिल
जैसे ही ब्लास्ट हुआ लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। बताया जा रहा है कि यहां काम करने वालों ने बॉयलर के पास ही रहने के लिए घर बना लिया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। घायलों और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे के बाद से ही आसपास अफरातफरी का महौल है।
पुलिस टीम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मकरपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर साजिद बलोच ने बताया कि सुबह करीब साढे 9 बजे जबरदस्त धमाका हुआ। 15 लोगों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें से 4 को मृत घोषित कर दिया गया है। अन्य का इलाज चल रहा है। धमाके की चपेट में आने वालों में यहां काम करने वाले कर्मचारी और घटना के समय वहां से गुजर रहे लोग शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
वहीं वडोदरा के डीसीपी करणराज बघेला ने बताया कि वे घटना की जांच करवा रहे हैं और हादसे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक जलने और धमाके में किसी चीज से चोट लगने के कारण चार लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच चल रही है और अभी स्पष्टत कुछ पता नहीं है। बता दें कि गुजरात के पंचमहाल जिले में एक केमिकल कंपनी में भी हाल ही में ऐसी घटना हुई थी। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें-पुणे में पहलवान का खौफनाक मर्डर : बदमाशों ने रेसलर की कार रोकी और सिर में मारीं 6 गोलियां, 2 सिर में जा धंसी
इसे भी पढ़ें-बायोलॉजी टीचर की गंदी करतूत, छात्राओं को दिखाता गंदे-गंदे वीडियो, बार-बार पढ़ाता था रिप्रोडक्शन वाला चैप्टर