सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल सर्विलांस पर लगाने पर पुलिस का शक पति पर आया। जिसके आधार पर चार्टर्ड एकाउंटेंट पति ललित टैंक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आया कि आरोपी पति ने 26 दिसंबर की सुबह मंदिर ले जाते समय प्लान के तहत एक्सीडेंट में पत्नी की हत्या करा दिया था। 

पालनपुर (Gujarat) । चार्टर्ड एकाउंटेंट ने 60 लाख रुपए के बीमा धन का दावा करने के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या कर दिया। फिर, हत्या को एक्सीडेंट का रुप दिया। हालांकि मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति के ऊपर 60 लाख रुपए के बीमा धन का दावा करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने के आरोप है। 

महिला के परिवार ने जताई थी आशंका
पुलिस ने पिछले साल 26 दिसंबर को दुर्घटना के बाद एक महिला की मौत का मामला दर्ज किया था। जिसकी मौत वाहन की चपेट में आने से हुई बताई गई थी। हालांकि महिला के परिवार के संदेह पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया। 

पुलिस की जांच में यह बातें आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल सर्विलांस पर लगाने पर पुलिस का शक पति पर आया। जिसके आधार पर चार्टर्ड एकाउंटेंट पति ललित टैंक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आया कि आरोपी पति ने 26 दिसंबर की सुबह मंदिर ले जाते समय प्लान के तहत एक्सीडेंट में पत्नी की हत्या करा दिया था।

(प्रतीकात्मक फोटो)