सार

इंडिगो उड़ान सेवा का कर्मचारी राकेश भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर काम करता है। डिस्कांउन्टेड एयर टिकट का लाभ उठाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। 

कोच्चि: सीआईएसएफ ने कोच्चि एयरपोर्ट पर रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते इंडिगो के कर्मचारी और उसकी महिला मित्र को पकड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि घटना 26 अक्टूबर को हुई जब सीआईएसएफ कर्मियों ने 23 वर्षीय महिला के आधार कार्ड को संदिग्ध पाया।

आधार कार्ड पर लगाया नकली फोटो 

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज में महिला राकेश व्यास नामक व्यक्ति के साथ आती दिखाई दी। इंडिगो उड़ान सेवा का कर्मचारी राकेश भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर काम करता है। उन्होंने कहा कि वह राकेश की महिला मित्र है और डिस्कांउन्टेड एयर टिकट का लाभ उठाने के लिए उसकी बहन का आधार कार्ड इस्तेमाल कर रही थी। अधिकारियों ने कहा कि राकेश के पास हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध पास है और दोनों ने आधार कार्ड पर अपनी असली तस्वीर को बदल दिया था।

इंडिगो एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों यात्री उसके द्वारा जारी स्टाफ टिकटों पर यात्रा कर रहे थे। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)