सार
महिला की शिकायत के बाद युवक को हिरासत में ले लिया है। इस शातिर शख्स का नाम सुमित है जो 26 साल का है। आरोपी महज बारहवीं तक पढ़ा है, लेकिन हैकिंग का मास्टर है। पूछताछ में उसने बताया कि पहले उसने हैकिंग सीखी और उसके बाद यह सोशल मीडिया पर महिलाओं के अकाउंट हैक कर उनको ब्लैकमेल करने लगा।
दिल्ली. आज का सामय सोशल मीडिया का है। इसका असर हमारी लाइफ पर बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन कई बार इसमें लोगों को बड़े धोखे का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जहां एक शातिर युवक अब तक 100 महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है। आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट से युवतियों के फोटो निकालता फिर उन फोटो को मॉर्फ करके उन्हें वायरल करने की धमकी देकर इमोशनल तरीके से उनसे पैसे ऐंठता था।
ऐसे महिलाओं का बनाता था अपना शिकार
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला दक्षिणी दिल्ली की है, जहां पुलिस ने इस शातिर युवक को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले मालवीय नगर थाने में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी। जहां उसने बताया था कि एक आदमी लगातार उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। वह पिछले कई दिनों से फोटो के एवज में पैसों की डिमांड करता है।
12वीं तक पढ़ा..काम में MBA वाले भी पीछे
महिला की शिकायत के बाद युवक को हिरासत में ले लिया है। इस शातिर शख्स का नाम सुमित है जो 26 साल का है। आरोपी महज बारहवीं तक पढ़ा है, लेकिन हैकिंग का मास्टर है। पूछताछ में उसने बताया कि पहले उसने हैकिंग सीखी और उसके बाद यह सोशल मीडिया पर महिलाओं के अकाउंट हैक कर उनको ब्लैकमेल करने लगा।
इस वजह से उसका मोबाइल नहीं होता था ट्रैक
पुलिस ने आरोपी सुमित का मोबाइल जब्त कर लिया है। जिसमें सैकंड़ों महिलाओं के अश्लील फोटो मिले हैं। उसने सारी फोटो को मॉर्फ किया है। आरोपी इतना शातिर था कि वह महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए ऐसे प्लेटफार्म का उपयोग करता था। जिससे उसका मोबाइल ट्रैक ना हो सके।