सार
यह डिवाइस आपके मोबाइल पर मैसेज करके जानकारी देगा कि आपकी टंकी पर कितना पेट्रोल डला है।
नई दिल्ली. पेट्रोल पंप पर कम प्रेटोल मिलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोग सैकड़ों रुपये का पेट्रोल भराकर लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं, कभी पेट्रोल डालने वाले लोग हमारे व्यस्त होने का फायदा उठा लेते हैं तो कभी पंप पर ही कम तेल फीड करके लोगों को ठगा जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए IIT के छात्रों ने खास उपकरण बनाया है। यह डिवाइस आपके मोबाइल पर मैसेज करके जानकारी देगा कि आपकी टंकी पर कितना पेट्रोल डला है।
IIT के प्रोफेसर नचिकेता तिवारी के मार्गदर्शन में बनाया गया यह डिवाइस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की चोरी बड़ी आसानी से पकड़ लेगा। इस डिवाइस का नाम फ्यूल क्वांटीफायर रखा गया है। यह उपकरण किसी भी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी में लग सकता है। इसे लगाने के लिए वाहन में कोई परिवर्तन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
यह डिवाइस पेट्रोल टैंक में फिट होगा और ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर आपको तेल की जानकारी देगा। तेल भरवाने के बाद आप पेट्रोल पंप का मीटर और अपने मोबाइल का मैसेज पढ़कर तेल की चोरी पकड़ सकते हैं।