सार

अधिकारियों ने दोनों को 14 मार्च को पहुंचने के बाद घर में अलग रहने और बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया था, लेकिन दोनों बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक स्थान के आसपास घूमते नजर आये जिसके बाद स्थानीय ग्राम सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी।
 

मछलीपटनम. आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में घर में पृथक रहने के दिशानिर्देश का कथित रूप से उल्लंघन करने पर दो प्रवासी भारतीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो इसी माह के प्रारंभ में अमेरिका से लौटे थे।

धारा 188 समेत भादंस के तहत मामला दर्ज

जिला पुलिस अधीक्षक एम रवींद्रन बाबू ने बताया कि मयलवरणम मंडल के वेलवाडम गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 (जनसेवक के आदेश का उल्लंघन करना) समेत भादंस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों ने दोनों को 14 मार्च को पहुंचने के बाद घर में अलग रहने और बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया था, लेकिन दोनों बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक स्थान के आसपास घूमते नजर आये जिसके बाद स्थानीय ग्राम सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)