सार
गुजरात के मोडासा जिले में भीषण हादसा हो गया। जहां हाईवे पर दो ट्रक और एक कार आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि तीनों वाहनों में आग गई। जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
सूरत. गुजरात से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां मोडासा जिले में दो ट्रक और एक कार की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वाहनों में आग लग गई। जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आलम यह था कि शव हाईवे पर इस तरह जल चुके थे, जैसे किसी ने उनकी चिता जला दी गई हो। वहीं कई के घायल होने की खबर है।
आग इतनी तेजी से फैली की कोई संभल भी नहीं सका
दरअसल, यह खौफनाक एक्सीडेंट मोडासा जिले के आलमपुर के पास शनिवार सुबह-सुबह हुआ। जहां दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इन दोनों ट्रक की टक्कर में बगल से गुजर रही कार चपेट में आ गई। हादसे के शिकार हुए एक ट्रक में केमिकल भरा हुआ था। केमिकल होने के चलते देखते ही देखते तीनों वाहनों में आग लग गई। आग इस तरह फैल गई किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां स्पॉट पर पहुंची। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बुझाने से पहले ही उनकी बुरी तरह से जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसे की वजह से 10 किमी तक लग गया जाम
बता दें कि टक्कर के बाद आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखने वाले भी कांप गए। क्योंकि वाहनों में आग के अंदर लोग फंसे हुए थे और चीख रहे थे। लेकिन कोई चाहकर भी उनको नहीं बचा सका। आलम यह था कि हादसे के बाद मोडासा-नडियाद हाईवे बंद करना पड़ गया। जिसके चलते करीब 10 किलोमीटर दूर तक ट्रैफिक जाम लग गया। बताया जाता है कि जिला प्रशासन और पुलिस बल हाईवे पर तैनात है। जो वाहनों को हटाने का प्रयास कर रहा है।
चिता की तरह जिंदा जल गए 6 लोग
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ट्रकों और कार में सवार लोगों के बारें पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि शव इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि उनकी शिनाख्त तो दूर उनकी चिता जलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि पुलिस कार के आधार पर उनकी पहचान करने में लगी हुई है।