सार
सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शोएब अहमद (38) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची नगर की शाह नवाज भुट्टो कॉलोनी का रहने वाला है।
भुज.सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शोएब अहमद (38) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची नगर की शाह नवाज भुट्टो कॉलोनी का रहने वाला है।
सोमवार की रात किया गया गिरफ्तार
बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी के पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, और 150 ग्राम ‘‘सूंघने वाला पाउडर’’ बरामद हुआ है। बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को सोमवार की रात तब गिरफ्तार किया गया जब वह धोलाविरा के पास भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के गश्ती दल ने उसे सीमा पर लगे खंभा नंबर 1024 के पास से पकड़ा। वह नशे का आदी प्रतीत होता है।
सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पुछताछ
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे मंगलवार की सुबह पुलिस को सौंप दिया गया। कच्छ के बालासर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत में पेशी के बाद आरोपी को भुज स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र ले जाया जाएगा जहां उससे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)