सार
गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है
केवडिया। गुजरात के एक आदिवासी नेता ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पर्यावरण के ‘‘विनाश’’ को रोकने और विकास के नाम पर नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास आदिवासियों से ‘‘जबरन जगह खाली कराने’’ को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।
गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है।
उन्होंने इस संबंध में ट्रंप को एक पत्र लिखा है। ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद में होंगे। वसावा ने एक ट्वीट के साथ इस पत्र को पोस्ट किया है और इसमें ट्रम्प को टैग किया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)