सार
नेता प्रकाश नाईक शुक्रवार सुबह अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए।
पणजी. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता प्रकाश नाईक शुक्रवार सुबह अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले। यह जानकारी पुलिस ने दी।
2017 में लड़ा था चुनाव
नाईक ने 2017 में गोवा विधानसभा चुनाव एमजीपी के टिकट पर सांता क्रूज निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। नाईक ने बाद में पार्टी छोड़ दी थी। वह उत्तरी गोवा में पंचायत सदस्य थे।
पुलिस निरीक्षक कृष्ण सिनारी ने बताया
ओल्ड गोवा के पुलिस निरीक्षक कृष्ण सिनारी ने बताया कि नाईक का शव मर्सेस गांव स्थित उनके घर में मिला जिस पर गोलियों के निशान हैं। और कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाजपा नेता एवं सांता क्रूज से विधायक एंतोनियो फर्नांडिस ने कहा कि नाईक को मृत अवस्था में गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जो मर्सेस गांव से चार किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नाईक को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)