यह हैं रेलवे वाले गप्पू भैया। सालभर पहले नार्दर्न रेलवे ने यह कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया था। मकसद था लोगों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करना। अब यह कैरेक्टर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तौर-तरीके सिखा रहा है। गप्पू भैया के जरिये रेलवे यात्रियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रहा है।
लखनऊ. मस्त चाल और भारी-भरकम मूंछों वाले गप्पू भैया लॉकडाउन के बाद फिर निकल पड़े हैं रेल यात्रियों की मदद के लिए। लॉकडाउन के बाद नार्दर्न सेंट्रल रेलवे(एनसीआर) का नई दिल्ली से असम का टूर शुरू हुआ है। इसी को मद्देनजर रखते हुए गप्पू भैया को फिर से मैदान में उतारा गया है। रेलवे ने कोरोना संक्रमण से बचाने एक अवेयरनेस कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन में कार्टून कैरेक्टर गप्पू भैया लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं।
फेमस हो चुके हैं गप्पू भैया
बता दें कि रेलवे ने सालभर पहले 9 अलग-अलग एनिमेशन फिल्म की सीरिज तैयार की थी। फिल्म के जरिये यात्रियों को यात्रा के दौरान जोखिम से बचाने, स्वच्छता बनाए रखने आदि का संदेश दिया जा रहा है। यह एनिमेशन देशभर के रेलवे स्टेशनों पर चलता रहता है। अब इसे कोरोना अवेयरनेस कैम्पेन के लिए भी उतारा गया है।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 28, 2020, 1:57 PM IST