सार

गुजरात के आणंद शहर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अधेड़ समलैंगिक युवक से पहले दोस्ती की, फिर उसके साथ संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। दोनों इसके लिए होटल पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचते ही अधेड़ के साथ जो हुआ वो शॉकिंग था।

अहमदाबाद (गुजरात). डिजिटल युग में अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी हर जरुरत की चीज को पूरा कर रहे हैं।  इतना ही नहीं कईयों की तो सोशल प्लेटफार्म पर मुलाकात होती है और शादी तक हो जाती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकी आड़ में ठगी कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुजरात के आणंद शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जो कईयों के लिए सतर्क करता है। यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से पहले एप के जरिए दोस्ती की। फिर समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर उसे होटल बुलाया और एक गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

वीडियो कॉल किया फिर संबंध बनाने की पेशकश
दरअसल, मामले की जांच कर रहे आणंद सिटी पुलिस थाने के अधिकारी बी. डी.जाडेजा ने बताया कि 23 जुलाई को लव मेच्योर एप के जरिए एक एक व्यक्ति ने 53 साल के अधेड़ उम्र के व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज किया था। उसने अपने आपको समलैंगिक बताया। इसके बाद उसने  वीडियो कॉल किया और दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। फिर उसने अधेड़ के सामने संबंध बनाने की पेशकश की। इतना ही नहीं एक होटल में मिलने का फैसला भी किया।

समलैंगिक युवक ने सुनाई शॉकिंग कहानी
बता दें कि अधेड़ समलैंगिक संबंध बनाने के लालच में रात करीब 8:30 बजे आणंद जिले के एक होटल में पहुंचे। जहां पहले से मौजूद युवक उन्हें पिछले दरवाजे से एक खास कमरे में ले गया। कमरे में जाने के बाद दोनों ने संबंध बनाने के लिए अपने-अपने कपड़े भी उतार लिए। इसी दौरान दरवाजे की घंटी बजी, गेट खुलते ही, चार लोग जबरन अंदर आ गए। इसके बाद उन्होंने अधेड़ को कमरे में रखी एक टेबल के नीचे रखे मोबाइल दिखाया, तो वह चौंक गया। क्योंकि उसमें उसके अश्लील वीडियो थे। आरोपियों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपए मांगे। साथ ही आरोपी गले में पहनी हुई सोने की चेन, 4500 रुपये कैश लेकर भाग गए। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए।

एप के जरिए ऐसे लोगों को करते थे टारगेट
पीड़ित अधेड़ युवक एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बुजुर्ग ने इस पूरी घटना की जानकारी आणंद शहर पुलिस थाने में दी है। साथ ही चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों  को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि इस दौरान एक सदस्य भाग गया है। पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने एक गैंग बनाकर रखी थी जो एप के जरिए ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे लूटपाट करते थे।

यह भी पढ़ें-MP में गंदा प्रोफेसर! स्टूडेंट के निकाले न्यूड फोटोज, 10 साल तक किया रेप, शादी के बाद पति को भेज दी Video