सार

महाराष्ट्र की 288 लोकसभा सीटों पर चुनाव की घड़ी आ चुकी है। सोमवार को राज्य के सारे उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। यहां फिलहाल भाजपा और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है, और राकांपा व कांग्रेस का गठबंधन विपक्ष की भूमिका निभा रहा है। 

मुंबई. महाराष्ट्र की 288 लोकसभा सीटों पर चुनाव की घड़ी आ चुकी है। सोमवार को राज्य के सारे उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। यहां फिलहाल भाजपा और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है, और राकांपा व कांग्रेस का गठबंधन विपक्ष की भूमिका निभा रहा है। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के बीच है।

AIMIM और कुछ निर्दलीय नेता भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखते हैं पर राज्य में सरकार बनाने में इन नेताओं का योगदान न के बराबर ही रहेगा। महाराष्ट्र के इस चुनाव में नेताओं के अलावा कई बॉलीवुड स्टार पूर्व नेताओं के बेटे और अन्य जानी-मानी भी शामिल हैं। हम आपको ऐसी ही 20 हाईप्रोफाइल सीटों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर कोई खास नेता या सेलिब्रिटी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहा है।  


विधानसभा सीट                नेता

1. नागपुर साउथ वेस्ट------- देवेन्द्र फडणवीस
2. कोथरूड------------चंद्रकांत पाटिल
3. येवला---------------छगन भुजबल
4. कर्जत-जामखेड़------रोहित पवार
5.वर्ली-----------------आदित्य ठाकरे
6. जामनेर--------------गिरीश महाजन
7. लातूर----------------अमित देशमुख
8. शिरडी--------------राधाकृष्ण विखे
9. परली ---------------पंकजा मुंडे
10. बारामती----------- अजीत पवार
11. मालाबार हिल्स--------मंगलप्रभात लोढ़ा
12. कराड साउथ------------पृथ्वीराज चव्हाण
13. भोकर------------------अशोक चव्हाण
14. सोलापुर----------------प्रणिती शिंदे
15. नालासोपारा-------------प्रदीप शर्मा
16. कणकवली--------------नीतेश राणे
17. मुंब्रा-कलावा-------------दीपाली सैय्यद
18. ब्रम्हापुरी-----विजय वडेट्टीवार
19. शिन्दीखेड़ा----जयकुमार रावल
20. रोहिनी खड़से ---------मुक्ताईनगर