सार

सियासी हलचल उस वक्त शुरू हुई जब शुक्रवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय राजधानी बुलाया। दिल्ली में रावत की मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से हुई। उसके तुरंत बाद धामी और कौशिक को भी वहां बुला लिया गया।

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में माथापच्ची जारी है। राज्य की कमान किसके हाथ में सौंपी जाए, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले ही पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) को अचानक दिल्ली (Delhi) बुला लिया गया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी इस बार राज्य में चेहरा बदल सकती है या फिर पार्टी धामी पर ही भरोसा जताएगी?

त्रिवेंद्र सिंह रावत के आलाकमान से मिलने पर हलचल
दरअसल, सियासी हलचल उस वक्त शुरू हुई जब शुक्रवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को  पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय राजधानी बुलाया। दिल्ली में रावत की मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से हुई। उसके तुरंत बाद धामी और कौशिक को भी वहां बुला लिया गया। यहीं से सियासी मायने निकलने शुरू हो गए। एक तरफ कहा जा रहा है कि त्रिवेंद्र रावत ने होली को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की, जबकि दूसरी ओर चर्चा है कि पार्टी एक बार फिर से चार साल तक सत्ता संभालने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुभव को तवज्जो देकर कोई चौंकाने वाला फैसला कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-इस दिन तय होगा मुख्यमंत्री का नाम, जानिए किसके हाथ जाएगी उत्तराखंड की कमान, रेस में सबसे आगे इन नेताओं के नाम

विधायक दल की बैठक टली 

बता दें कि सरकार के गठन को लेकर आज विधायक दल की बैठक होने वाली थी, लेकिन पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष के दिल्ली जाने से यह बैठक टाल दी गई है। हालांकि अभी तक बैठक को लेकर कोई नई तारीख सामने नहीं आई है। पार्टी का कहना है कि अगर दिल्ली में फैसला हो जाता है तो यह बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है। हालांकि अभी सभी की निगाह दिल्ली पर टिकी हुई है। 

इसे भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी या कोई और..जानिए कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री, देहरादून से दिल्ली तक इन नामों की चर्चा

सीएम रेस में कुछ नए चेहरों की भी चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम रेस में त्रिवेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी के अलावा सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी और विधायक दिलीप सिंह रावत का भी नाम है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पार्टी सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट और सांसद अनिल बलूनी में से भी किसी एक नाम पर कोई फैसला ले सकती है। हालांकि पार्टी का कोई नेता अभी किसी भी नाम को लेने से बचता दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी सीटों का रिजल्ट : सीएम पुष्कर धामी खटीमा से हारे, हरीश रावत भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

इसे भी पढ़ें-खटीमा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2022: CM पुष्कर सिंह धामी की करारी हार, कांग्रेसी भुवन चंद्र ने 6,579 वोटों से हराया