सार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। ऐसी जगहों पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भी भारी बारिश हो सकती है।
देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से अगले 48 घंटों के लिए राज्य के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी वाले जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। ऐसी जगहों पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भी भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के चलते ठंड बढ़ने के भी आसार जताए गए हैं। इसी को देखते हुए नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में येलो अलर्ट है।
बर्फबारी ने रोका रास्ता
वहीं, बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है। चीन सीमा को जोड़ने वाले बद्रीनाथ हाइवे और मलारी हाइवे से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है। तीन किलोमीटर का काम अभी भी बचा हुआ है। जोशीमठ-मलारी हाइवे को भी मलारी तक साफ कर दिया गया है। यहां सेना के वाहनों की आवाजाही मलारी तक सुचारु हो गई है लेकिन अभी मलारी हाइवे सेना की चौकियों तक खोला जाना बाकी है। यहां तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें-उत्तरखंड में जलसैलाब: बादल ऐसे फटे कि मचा हाहाकार, चट्टानें घरों पर आकर गिरीं, देखिए भयानक तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-हिमाचल में जबरदस्त ठंड, मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, 8 शहरों में पारा शून्य से नीचे, देखें PHOTOS