सार

रणजीत सिंह रावत रामनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। चूंकि इस सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत मैदान में हैं तो उन्हें सीधी टक्कर रणजीत रावत से मिलेगी। वहीं रणजीत रावत के बेटे सल्ट विधानसभा से निर्दलीय नामांकन करेंगे।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट सोमवार रात जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का नाम भी शामिल है। हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इससे पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत की नाराजगी की खबरें सामने आने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणजीत रावत (Ranjit Rawat) निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं।

हरीश रावत के खिलाफ ठोकेंगे ताल
जानकारी मिल रही है कि रणजीत सिंह रावत रामनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। चूंकि इस सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत मैदान में हैं तो उन्हें सीधी टक्कर रणजीत रावत से मिलेगी। वहीं रणजीत रावत के बेटे सल्ट विधानसभा से निर्दलीय नामांकन करेंगे। दरअसल कांग्रेस ने हरीश रावत को सेफ सीट माने जाने वाली रामनगर सीट से टिकट दिया है जबकि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत सीट को छोड़ना नहीं चाहते थे और रामनगर से ही दावेदारी कर रहे हैं। वहीं हरीश रावत रणजीत सिंह को सल्ट सीट में भेजना चाहते हैं जहां पिछले साल हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

रामनगर में सक्रिय हैं रणजीत सिंह
रणजीत सिंह रावत 2017 का चुनाव हारने के बाद से ही रामनगर में सक्रिय हैं। लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि वह रामनगर से चुनाव जीतेंगे। जबकि सल्ट में तो उन्होंने कोई काम नहीं किया है। लिहाजा ऐसे में जनता स्थानीय विधायक पर ही दांव खेलेगी। इसलिए रणजीत सिंह खुलकर रामनगर से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस की पहली सूची में रामनगर सीट को होल्ड पर रखा लेकिन दूसरी में हरीश रावत को इस सीट से उतार दिया।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Poll : कांग्रेस का वादा - LPG सिलेंडर नहीं जाएगा 500 के पार , गरीबों को सालाना देंगे 40 हजार