सार

सुबोध उनियाल को नरेंद्र नगर, प्रीतम सिंह पंवार को धनौल्टी, गणेश जोशी को मसूरी, मदन कौशिक को हरिद्वार, श्रीनगर से धन सिंह रावत और चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज को टिकट दिया है।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 59 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को खटिमा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, सुबोध उनियाल को नरेंद्र नगर, प्रीतम सिंह पंवार को धनौल्टी, गणेश जोशी को मसूरी, मदन कौशिक को हरिद्वार, श्रीनगर से धन सिंह रावत और चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज को टिकट दिया है।

किसे कहां से टिकट
बीजेपी की पहली लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स के नाम हैं, उनमें डीडीहाट से बिशन सिंह, चुफालगदरपुर से अरविंद पांडेय, सितारगंज से सौरभ बहुगुणा, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, पुरोला से राजकुमार, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, लालकुआं से नवीन दुम्का, कालाढूंगी से बंशीधर भगत, ज्वालापुर से सुरेश राठौर, रुड़की से प्रदीप बत्रा, रानीपुर भेल से आदेश चौहान, खानपुर से प्रणव सिंह चैंपियन, रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट, देवप्रयाग से विनोद कण्डारी, सहसपुर से सहदेव सिंह पुण्डीर, धर्मपुर से विनोद चमोली, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

 

उत्तराखंड में कब है चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा। 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च के नतीजे आएंगे। वहीं बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने पार्टी से चुनाव न लड़ने की अपील की तो दूसरी ओर दिवंगत CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय रावत डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Uttrakhand Election 2022: पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP? नया नारा- ‘अबकी बार 60 पार’, CM धामी ने ये बड़ा ऐलान किया

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: BJP में प्रत्येक सीट पर 3 नामों का पैनल, अंतिम मुहर केंद्रीय संसदीय बोर्ड लगाएगा