सार

हरीश रावत यहां ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे एक घंटे तक मौन उपवास पर बैठे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक डर का वातावरण पैदा किया जा रहा है, उसके खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए मैंने एक घंटे का मौन उपवास रखा था। 

देहरादून। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाकर विरोध जताया। रावत ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हरिद्वार में बीजेपी के दबाव में विपक्षी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं और नाराजगी जाहिर करने के लिए मैंने देहरादून में अपने आवास पर 1 घंटे का मौन व्रत रखा। 

हरीश रावत यहां ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे एक घंटे तक मौन उपवास पर बैठे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक डर का वातावरण पैदा किया जा रहा है, उसके खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए मैंने एक घंटे का मौन उपवास रखा था। हरिद्वार ग्रामीण में जिस तरह से विपक्ष के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है उससे बहुत आहत हूं। लोकतंत्र में पार्टियां चुनाव हारती और जीतती हैं, अगर सत्ता निरंकुश होकर उनके विरोध में काम करने वालों को प्रताड़ित करेंगी तो इससे लोकतंत्र कमजोर होता है। बता दें कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत चुनाव लड़ी थीं और भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद हार गए थे।

 

भाजपा नेताओं के इशारे पर किया जा रहा उत्पीड़न
रावत ने कहा कि ये उत्पीड़न सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता के खिलाफ वोट दिया। कार्यकर्ताओं को पुलिस जब चाहे पकड़ कर ले जा रही है। उन पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। यह सब भाजपा नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है और अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। इस उपवास के जरिए मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि सरकार को सदबुद्धि आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करना बंद किया जाए।

ये है मामला 
हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने बीते दिनों हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाने के बाहर धरना दिया था। अनुपमा का कहना था कि क्षेत्र के समर्थकों को पुलिस परेशान कर रही है। आरोप है कि चुनाव परिणाम के बाद किसी युवक का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वो अपने एक दोस्त से बात कर रहा है और भाजपा नेता को लेकर गाली-गलौच कर रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने पर भाजपा नेता ने युवक के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने युवक को थाने बुलाया और हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में विधायक अनुपमा रावत ने समर्थकों के साथ श्यामपुर थाने के बाहर धरना दिया। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने भी पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था।