लुधियाना के एक स्कूल को लेकर शहरभर में विरोध शुरू हो गया है। यह स्कूल बच्चों को टॉर्चर करने के लिए बदनाम हो चुका है। इस स्कूल के टीचरों की हैवानियत को लेकर कई खुलासे हुए हैं।
लुधियाना(पंजाब). यहां के ढंढारी कलां स्थित 'एसजीडी ग्रामर सीनियर सेकंडरी स्कूल' को लेकर शहरभर में विरोध शुरू हो गया है। आरोप हैं कि इस स्कूल में बच्चों के साथ टीचर क्रूरता से पेश आते हैं। 29 नवंबर को इस स्कूल के 12th में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र ने इसी प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले उसे एक वीडियो में अपनी आपबीती बताई थी।
अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें टीचर एक 5 साल की छात्रा को बेरहमी से पीट रही है। बच्ची के हाथों को छड़ी से मार-मारकर लाल कर दिया गया। इस घटना के बाद इस स्कूल के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भी जांच के आदेश दिए हैं।


पुलिस के अनुसार धनंजय का परिवार मूलत: यूपी के गोंडा का रहने वाला है। मृतक के पिता बृजराम तिवारी(40) ने बताया कि धनंजय पढ़ने में होशियार था। उसके 10th में 93 प्रतिशत आए थे। धनंजय अपने परिवार की मदद करने एक प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाया करता था। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि टीचर पूनम धनंजय को छोटी पैंट और हेयर स्टाइल के लिए बेल्ट से पीटती थीं। एक बार टीचर के बुलाने पर वो स्कूल गईं। उनके सामने भी धनंजय को पीटा गया। जब इसका विरोध किया, तो उन्हें स्कूल से बेइज्जत करके निकाल दिया।
बताते हैं कि परिजनों ने धनंजय के लिए स्कूल से नई पैंट ले ली थी, लेकिन वो भी छोटी निकली। बुधवार को टीचर धनंजय के हाथ बांधकर प्रिंसिपल और डायरेक्टर के पास ले गईं। वहां धनंजय की पैंट उतार दी और सबके सामने पीटा। इस घटना के बाद से धनंजय डिप्रेशन में था। उसने खाना तक नहीं खाया।
