सार

BSF के कंपनी कमांडेंट कृष्ण कुमार ने बताया कि यह युवक पाकिस्तान में घुसने की फिराक में था, उससे पहले ही हमारे जवानों ने उसको पकड़ लिया। उससे पूछा जा रहा है कि वह अटारी सीमा पर कैसे पहुंचा। उसकी सहायता करने वाले और कौन लोग हैं और वह पाकिस्तान में किस से मिलने जा रहा था।

अमृतसर. लॉकडाउन के बीच पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां बीएसएफ ने रात के अंधेरे में अंतरराष्ट्रीय सीमा अटारी बॉर्डर से  एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वह यहां से पाकिस्तान जाने की फिराक में था।

प्रतिबंधित इलाके के आसपास मंडरा रहा था युवक
दरअसल, यह मामला रविवार रात का बताया जा रहा है। जहां बांग्लादेश के नैन मियां उर्फ अब्दुल्ला को बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा है। जो अटारी सीमा के प्रतिबंधित इलाके के आसपास मंडरा रहा था।

पाकिस्तान में घुसने की फिराक में  वो
BSF के कंपनी कमांडेंट कृष्ण कुमार ने बताया कि यह युवक पाकिस्तान में घुसने की फिराक में था, उससे पहले ही हमारे जवानों ने उसको पकड़ लिया। उससे पूछा जा रहा है कि वह अटारी सीमा पर कैसे पहुंचा। उसकी सहायता करने वाले और कौन लोग हैं और वह पाकिस्तान में किस से मिलने जा रहा था।