सार

पंजाब के बठिंडा में एक पेट्रोल पंप के मालिक के घर पर हिंदी फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर इनकम टैक्स की नकली रेड का मामला सामने आया है। 7 बदमाश शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे दीवार फांदकर घर में घुसे थे। उन्होंने मकान मालिक को नकली सर्च वारंट दिखाकर पूरा घर खंगाला। फिर जाते-जाते पेट्रोल पंप मालिक को जांच के लिए दफ्तर आने का कहकर चले गए।

बठिंडा, पंजाब. न कोई खून-खराबा और न किसी के साथ कोई बदतमीजी..घरवाले चुपचाप बैठे रहे और 7 लुटेरे घर से सारा माल समेटकर चले गए। फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर यहां रहने वाले एक पेट्रोल पंप के मालिक के घर इनकम टैक्स की नकली रेड का मामला सामने आया है। बदमाश शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे दीवार फांदकर घर में घुसे थे। उन्होंने मकान मालिक को नकली सर्च वारंट दिखाकर पूरा घर खंगाला। फिर जाते-जाते पेट्रोल पंप मालिक को जांच के लिए दफ्तर आने का कहकर चले गए।

मालिक को कुछ समझ ही नहीं आया
लुटेरों ने पेट्रोल पंप मालिक को बताया कि वे उनके पूर्व मैनेजर की शिकायत पर सर्च करने आए हैं। यह सुनकर फरियादी और उसका परिवार चुपचाप बैठ गया। इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर दिया। फिर जाते-जाते फरियादी को 10  बजे पेट्रोल पंप के कागजात लेकर जांच के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे को बोला। लेकिन 12 बजे तक जब कोई नहीं आया, तब फरियादी को शंका हुई। इसक बाद फरियादी कृष्ण कुमार कोहली ने पुलिस से संपर्क किया।

ड्रग्स सप्लायर होने का आरोप लगाया था
बदमाशों ने परिवार को एक कमरे में बैठाकर बाहर से कुंडी लगा दी थी। फरियादी पर आरोप लगाया गया था कि वो ड्रग्स सप्लायर है। बदमाशों ने फरियादी को एक कागज पर यह भी लिखकर दिया कि सर्चिंग के दौरान घर से 3 लाख 70 हजार रुपए नकदी, 450 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी मिली है। मामला सामने आने के बाद डीएसपी सुखराज सिंह व थाना मुखी रमनदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।