सार
दोनों यात्रियों के पास सोने की बिस्टिक और चेन मिले हैं। कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारियों को इनके पास से कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले। दोनों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
चंडीगढ़ : देश के कई एयरपोर्ट पर तस्करी की आए दिन खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chandigarh International airport) पर दो करोड़ से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है। दुबई से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों से यह बरामद किया गया है। कस्टम विभाग ने पकड़े गए सोने को जब्त कर लिया है। दोनों यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की गई है।
सोने के बिस्किट, चेन के साथ पकड़ाए
कस्टम विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को दुबई से चंडीगढ़ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6A-56 से दोनों यात्री यहां उतरे। उस वक्त शाम के करीब साढ़े चार बज रहे थे। फ्लाइट से उतरने के बाद जब दोनों पैसेंजर स्कैनर से निकलने लगे तभी कस्टम विभाग को उन पर शक हुआ। इसके बाद दोनों को रोककर उनकी तलाश ली गई तो एक यात्री के पास से सोने के चार बिस्किट, जिसकी कीमत 2.08 करोड़ और दूसरे यात्री के पास से 142 ग्राम की पाच सोने की चेन मिली, जिसकी कीमत 7.36 लाख रुपए है। जब दोनों से इसके दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास यह नहीं था। जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
छुपाकर ले जा रहे थे सोना
कस्टम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दोनों को एयरपोर्ट पर प्रोफाइलिंग इंटेलिजेंस के आधार पर रोका गया। दोनों के पास से करोड़ों का सोना बरामद हुआ। दोनों ने इसे एक बैग में छुपा रखा था। सोने को बैग के अंदर रखे कपड़े में लपेटकर रखा गया था ताकि किसी को शक न हो। फिलहाल उन्हें पकड़ा गया है। जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
जयपुर एयरपोर्ट पर 30 लाख के सोने के साथ महिला गिरफ्तार, दुबई से अंडर गारमेंट्स में छुपाकर लाई थी सोना
गोल्ड की खदान बना जयपुर एयरपोर्टः बैग से मिली 2 करोड़ की ऐसी प्रेस मशीन, जिसके सच ने सबको किया हैरान