सार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी घोषणा की है। शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में छात्रों के स्कूल ड्राप को रोकने के लिए शटल बस सुविधा की शुरुआत की जाएगी। 

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी घोषणा की है। सोमवार को  सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शटल बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इस सुविधा का उपयोग स्कूल जाने वाली लड़कियों को मिलेगा। राज्य सरकार के द्वारा शटल बस सेवा शुरू की जाएगी जिससे छात्राओं के ड्रॉप-आउट दर की जांच की जा सके। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन, आहार, बुनियादी ढांचे और अन्य जैसी बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखते हुए हर बच्चे को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना सरकार का मूल कर्तव्य है।

सुविधाओं का आभाव
भगवंत मान ने कहा- परिवहन सुविधाओं के अभाव में लड़कियों के बीच स्कूल छोड़ने की दर बहुत अधिक है, इसलिए हमने इसे  रोकने के लिए इस सुविधा को चालू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस शटल बस सुविधा की शुरुआत राज्य की सभी छात्राओं को मिलेगा। 

शिक्षकों का काम केवल पढ़ना
भगवंत मान ने कहा कि शिक्षकों का काम केवल पढ़ाई करना है। उन्हें राज्य के किसी दूसरे काम में नहीं लगाया जाएगा। वो केवल शैक्षणिक काम ही करेंगे। डिजिटल शिक्षा को समय की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जरूरी है। दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए इस तरह के निर्णय की तर्ज पर शिक्षकों को ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और अन्य प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में भेजा जाएगा। 

टीचरों को किया रेगुलर
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसले लेते हुए कहा- प्रदेश के 8736 टीचर की सेवाएं रेगुलर करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आम आदमी सरकार ने 8736 शिक्षकों की सेवाएं रेगुलर कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  मोहाली मेले में दर्दनाक हादसा: 50 फीट ऊंचाई से गिरा बच्चों से भरा झूला...वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे