सार

भगवंत मान ने आज पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ले ली। शपथ लेते ही उन्होंने कहा कि आज से ही काम करना शुरू करना होगा। आप को पंजाब में जबरदस्त बहुमत मिला है। लेकिन सीएम मान के सामने पंजाब में सरकार चलाने की चुनौतियां किसी अग्निपथ से कम नहीं होगी।

चंडीगढ़. भगवंत मान ने आज पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ले ली। शपथ लेते ही उन्होंने कहा कि आज से ही काम करना शुरू करना होगा। क्योंकि बहुत देर हो चुकी है। पहले ही 70 साल पीछे चल रहे हैं । पंजाब में बदलाव का  आम आदमी पार्टी ने वादा किया है। लोगों ने आप पर विश्वास जताया है। आप की ओर से इस बार पंजाब में 18 साल ऊपर की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही  तीन सौ युनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। लैंड माफिया, माइनिंग माफिया पर रोक लगाने समेत भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया है। इस तरह के वायदों से आप को पंजाब में जबरदस्त बहुमत मिला है। जाने पंजाब के मतदाता से आम आदमी पार्टी ने क्या क्या प्रमुख वादे किए हैं? 

1 विदेश में नहीं जाएंगे पंजाब के युवा,वहां से यहां आएंगे: पंजाब में रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में युवा विदेश जाते हैं। हालात यह है कि किसी किसी गांव में तो सिर्फ बुजुर्ग ही रह गए, युवा सारे विदेश में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने वायदा किया कि यहां रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। जिससे युवा रोजगार की तलाश में विदेश में नहीं जाए। उन्हें यहां ही रोजगार मिले।  

यह भी पढ़ें-पंजाब के नए CM का मंच पर आंधे घंटे इंतजार करते रहे राज्यपाल Khatkar Kalan, लेकिन समय पर नहीं पहुंचे भगवंत मान

2 ड्रग्स की समस्या : पंजाब में नशा दूसरी बड़ी समस्या बन कर उभर रहा है। स्थिति यह है कि युवा नशे की चपेट में आकर अपना सब कुछ लूटा रहे हैं। माता पिता परेशान है। आप का वायदा है कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा। नशा माफिया पर नकेल कसी जाएगी। जिससे युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। नशे पर नकेल को लेकर पंजाब की हर राजनीति पार्टी मुखर रही है। लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकला। 

3.स्कूली शिक्षा: दिल्ली मॉडल की तर्ज पर पंजाब में स्कूल शिक्षा का वायदा आप की ओर से बार बार किया गया है। आज भी मान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम सरकारी स्कूलों को इस तरह से विकसित करेंगे लोग सेल्फी लेंगे। 

यह भी पढ़ें-राजनीति के लिए भगवंत मान ने पत्नी तक को छोड़ दिया था, इंटरव्यू में खोले थे तलाक देने के पीछे के राज

4.स्वास्थ्य: हेल्थ को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली माडल की तरह यहां स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने का वादा किया है। पंजाब में हेल्थ के लिए बहुत काम करने की जरूरत है। यहां का हेल्थ सेक्टर पिछड़ा हुआ है। 

5. कृषि में बदलाव: यह भी आप का प्रमुख वायदा रहा है। भगवंत मान कहते हैं कि पंजाब के लोग खेती मजबूरी में करते हैं। जब कोई रोजगार नहीं तो चलो खेती करते हैं। हम इस सिस्टम को बदलना चाहते हैं। अभी तक पंजाब में कोई एग्रीकल्चर पॉलिसी नहीं है। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास फंड की कमी है। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को जिंदा करना होगा।