सार
अदिति सिंह ने शादी से पहले अपने पिता को याद करते हुए लिखा- एक पिता की सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है, पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नही हैं, आपकी बहुत याद आ रही है।
नवांशहर (पंजाब), रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह गुरुवार को आज शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वह पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी की दुल्हन बन जाएंगी। लेकिन शादी के सात फेरे लेने पहले अदिति सिंह ने अपने पापा दिवंगत कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया है।
लिखा- मिस यू & Love यू पापा
अदिति सिंह ने शादी से पहले अपने पिता को याद करते हुए लिखा- एक पिता की सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है, पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, आज इस खुशी के मौके पर आप नही हैं, आपकी बहुत याद आ रही है।
नहीं छोड़ पाऊंगी रायबरेली
जब उनसे मीडिया ने सवाल किया कि क्या अब आप रायबरेली को छोड़ देगीं। तो उन्होंने कहा- मैं कभी दूर नहीं जा सकती रायबरेली से, मेरा दिल बसा हुआ है। क्यों एक महिला से हमेशा सवाल किया जाता है कि वह अपने करियर और शादी को कैसे प्रबंधित करेगी ?? महिलाओं में दोनों को संभालने की क्षमता है और मैं भी काम करना जारी रखूंगी। हमें महिलाओं से इस तरह के सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए।
मैं बहुत खुश हूं, ऐसा जीवनसाथी पाकर
अदिति सिंह कहा मेरे पिता जी ने मेरी शादी का रिश्ता अंगद सिंह से किया था। वह ऐसा ही दामाद चाहते थे जो मुझको और मेरे सियासी करियर को समझ सके। मैं आज के दिन बहुत ज्यादा खुश हूं जो उन्होंने मेरे लिए इतना अच्छा जीवनसाथी चुना। लेकिन पापा को भी बहुत मिस कर रही हूं।