सार
बता दें कि मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना चन्नी सरकार में वित्त मंत्री हैं और इस समय विधानसभा चुनाव में मलेरकोटला से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। जबकि मुस्तफा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार हैं और काफी करीबी माने जाते हैं।
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा विवादित बयानों की वजह से मुश्किलों में आ गए हैं। रविवार को उनके विवादित वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस बीच, मुस्तफा का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वे एक सभा को संबोधित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि कोई विधायक मलेरकोटला नगर पालिका का गैर मुस्लिम अध्यक्ष बनाता है तो वह 'कौम से गद्दारी' है। ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
बता दें कि मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना चन्नी सरकार में वित्त मंत्री हैं और इस समय विधानसभा चुनाव में मलेरकोटला से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। जबकि मुस्तफा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार हैं और काफी करीबी माने जाते हैं। मुस्तफा का ये दूसरा वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और लोग ये धार्मिक साम्प्रदाय से जोड़कर देख रहे हैं।
एफआइआर में ये दर्ज कराया गया...
मलेरकोटला निवासी हरजिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा। इसमें पूर्व डीजीपी मुस्तफा संबोधित कर रहे हैं। वह एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। क्योंकि पंजाब मे विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, इसलिए आचार संहिता भी लगी है। इस तरह के विवादित बयान से समाज में वैमनस्य पैदा होता है। इसलिए सबसे पहले तो यह पता किया जाए कि यह वीडियो सही है या गलत है। यदि यह वीडियो सही है तो पूर्व डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि वीडियो गलत है तो इसे वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने इस शिकायत को आधार बनाकर धारा 153 ए और 125 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
"
मैं अल्लाह की कसम खाता हूं.... हालात नहीं संभाल पाओगे
इससे पहले शनिवार को एक वीडियो सामने आया था। इसमें मुस्तफा कहते सुने जा रहे हैं- मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा। मैं कौमी फौजी हूं। मैं RSS का एजेंट नहीं हूं, जो डरकर घर में घुस जाऊंगा। अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा कसम घर में घुसकर मारूंगा। आज मैं सिर्फ चेतावनी दे रहा हूं। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा। मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं। मैं पुलिस और प्रशासन को बताना चाहता हूं कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की, मेरे जलसे के बराबर में हिंदुओं को इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा करूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे।’
मुस्तफा के बयान पर कांग्रेस में बवाल, सिद्धू बचाव में
कांग्रेस के एक धड़े ने मुस्तफा पर जबरदस्त हमला बोल दिया है। लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि वीडियो की भाषा से उन्हें झटका लगा है। पंजाब धार्मिक सौहार्द का सबसे बढ़िया उदाहरण है। पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने पंजाब को सेक्युलर राज्य बताया। वहीं, सिद्धू ने मामले में नपी तुली टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा ना हिंदू और ना मुसलमान, वह गुरुओं की शिक्षा पर जीते हैं। मुस्तफा के इस विवादित बयान का वीडियो सामने आया तो भाजपा और आम आदमी पार्टी ने कड़ा रोष जताया था।
कैप्टन अमरिंदर बोले- अवैध खनन में CM चन्नी हिस्सेदार, सिद्धू भी निकम्मे, भगवंत मान सिर्फ कॉमेडियन
Golden Temple पहुंचे पंजाब में AAP सीएम फेस भगवंत मान..अरदास कर मांगी जीत की दुआ