सार
पंजाब के रहने वाले पति-पत्नी और उनके भतीजे की ऑस्ट्रेलिया में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटा और उनकी भाभी इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
लुधियाना. पंजाब के रहने वाले पति-पत्नी और उनके भतीजे की ऑस्ट्रेलिया में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटा और उनकी भाभी इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया रहकर करता था ड्राइवरी
दरअसल, यह भीषण हादसा 8 मार्च को मेलबोर्न शहर में हुआ। जिसमें पलियाला के नमाना गांव के रहने वाले युवक सवरनजीत सिंह ग्रेवाल अपनी पत्नी अमनदीप कौर और उनके 16 साल के भतीजे इशप्रीत सिंह की जान चली गई। बता दें कि यह परिवार ऑस्ट्रेलिया रहता था और जहां सवरनजीत ड्राइवरी का काम करता था।
परिवार के साथ घूमने निकला था युवक
जानकारी के मुताबिक, युवक रविवार की छुट्टी होने कारण वह अपने परिवार के साथ कार में मेलबोर्न घूमने के लिए निकला था। लेकिन कुछ दूर चलते ही रास्ते में अचानक एक भारी पेड़ आकर उनकी कार पर गिर गया। पेड़ गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए और यह हादसा हो गया।
परिजन ने शवों को भारत लाने की मांग
हादसे की खबर लगते ही मृतक के किसान परिवार में होली के दिन मातम छा गया। पटियाला के पीड़ित सदस्य बलकार सिंह ने सरकार से जल्द से जल्द तीनों मृतकों के शव को भारत लाने को कहा है। ताकि वह अपने देश में उनका अंतिम संस्कार कर सकें।