सार
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप की हत्या के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद पंजाब पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।
चंडीगढ़. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप की हत्या के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद पंजाब पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। बता दें कि 14 मार्च 2022 को शाम करीब 6 बजे जालंधर के मल्हियां गांव में लाइव कबड्डी मैच के दौरान अज्ञात हमलावरों ने संदीप सिंह उर्फ संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आरोपियों पर 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने हत्याकांड के आरोप में चार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान संगरूर के फतेह सिंह उर्फ युवराज, नाहरपुर रूपा के कौशल चौधरी, हरियाणा के गुरुग्राम के महेशपुर पलवां गांव के अमित डागर के रूप में हुई है। सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर निवासी ग्राम माधोपुर पीलीभीत के रूप में हुई है। चारों पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें ज्यादातर हत्या और पूर्व नियोजित हत्या शामिल हैं।
कोई विदेश में रहता तो कोई लुधियाना में
इस हत्याकांड की साजिश में तीन को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें अमृतसर के निवासी स्नोवर ढिल्लों के रूप में की गई है, जो वर्तमान में ब्रैम्पटन, ओंटारियो, कनाडा में रहता है। वह कैनेडियन सोसाइटी टीवी और रेडियो शो के निर्माता और निर्देशक हैं। सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा दुनेके उर्फ सुख सिंह गांव दुनेके निवासी मोगा निवासी और पिछले कुछ वर्षों से कनाडा में रह रहा है, जगजीत सिंह उर्फ गांधी निवासी देहलों, लुधियाना जो इस समय मलेशिया में रह रहा है।
सामने आई खिलाड़ी की हत्या के पीछे की वजह
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब वीके भावरा ने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने गहन जांच के आधार पर फतेह सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। उससे पूछताछ के दौरान, फतेह सिंह ने खुलासा किया कि स्नोवर ढिल्लों ने "नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो" का गठन किया था और विभिन्न खिलाड़ियों को अपने संघ में शामिल करने की कोशिश कर रहा था। फतेह ने कहा कि ज्यादातर मशहूर खिलाड़ी संदीप द्वारा चलाए जा रहे ''मेजर लीग कबड्डी'' से जुड़े थे। लाख कोशिश के बाद भी वह स्नोवर के संघ से नहीं जुड़ रहे थे। तब उसने संदीप की हत्या करने की साजिश रची। पूछताछ में फतेह ने कबूल किया था कि स्नोवर के निर्देश पर उसने संदीप को मारने के लिए अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लकी पटियाल और सुखा दुनेके के साथ शूटरों की व्यवस्था की थी।
घर से 18 जिंदा गोला-बारूद और 12 बोर की राइफलें मिलीं
उन्होंने कहा कि सुख दुनेके के निर्देश पर सिमरनजीत उर्फ जुझार ने शूटरों को अपने रिश्तेदार स्वर्ण सिंह के घर प्रीतम एन्क्लेव, अमृतसर में पनाह दी थी। पुलिस ने स्वर्ण के घर से 18 जिंदा गोला-बारूद और 12 बोर की राइफलें बरामद की हैं और मामले में भगोड़े स्वर्ण सिंह को भी नामजद किया है। एसएसपी उन्होंने कहा कि शूटरों की भी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।