सार

डेंटिस्ट की लापरवाही ने एक बच्ची की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। डॉक्टर के हाथों से फिसली सुई बच्ची की फेफड़ों में जाकर फंस गई। 

संगरूर, पंजाब. डेंटिस्ट की घोर लापरवाही ने एक बच्ची की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। ट्रीटमेंट करते समय डॉक्टर के हाथों से सुई छूट गई। वो गले से फिसलकर सीधे फेफड़ों में जा फंसी। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत के चलते गंभीर हालत में पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शर्मनाक बात यह कि डॉक्टर ने बच्ची के परिजनों की नाराजगी पर दो टूक बोल दिया कि गलती किसी से भी हो सकती है।


हरीपुरा एरिया के रहने वाले सोहन सिंह की बेटी रमनदीप के दांतों में दर्द था। 8 दिसंबर को परिजन उसे एक प्राइवेट डेंटल क्लिनिक लेकर गए थे। डॉक्टर जिस सुई से रमनदीप के दांतों का ट्रीटमेंट कर रही थी, वो अचानक हाथ से फिसल गई। सुई गले से उतरकर फेफड़ों में जाकर फंस गई। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे एक अन्य डॉक्टर को दिखाया गया। वहां एक्स-रे निकलवाने पर सुई की स्थिति पता चली। बच्ची को अब पटियाला के राजिंदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने डेंटिस्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।