सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पहली कार्रवाई फिरोजपुर के एसएसपर पर हुई है। सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उधर, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले में पुलिस का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा- हमारी कहीं गलती नहीं थी। अचानक प्लान बदलने की वजह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गड़बडी हुई।
फिरोजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पहली कार्रवाई फिरोजपुर के एसएसपर पर हुई है। सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उधर, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले में पुलिस का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी कहीं गलती नहीं थी। अचानक प्लान बदलने की वजह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गड़बडी हुई।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री को फिरोजपुर हेलिकॉप्टर से जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से पीएम का काफिला भटिंडा एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर बजाय सड़क मार्ग से निकला था। इसके लिए पंजाब के डीजीपी को जानकारी दे दी गई थी। लेकिन दो घंटे के इस रूट पर पंजाब पुलिस पीएम मोदी को सुरक्षा नहीं दे पाई।
मोदी बोले - अपने सीएम को धन्यवाद कहना, जिंदा लौट आया
भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा - अपने सीएम को धन्यवाद कहना, की में भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा
प्रधानमंत्री की इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
पंजाब सरकार पर उठे सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भी कद्र नहीं है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी को प्रोग्राम को रद्द करने लिए हर संभव हथकंडा आजमाया। यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें- पंजाब में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रास्ते में आ गए प्रदर्शनकारी, गृह मंत्रालय ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
Explainer: Ex DGP से समझिए जिस रूट से PM गुजरते हैं, किसके पास होता है उसे क्लियर करने का जिम्मा