सार
यह भयानक हादसा बटाला जिले के नोशहरा मझ सिंह गांव में बुधवार शाम में हुआ। जहां यह तीन महिलाएं गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक रेत भरा ट्रक तीनों को रौंदते हुए आगे जाकर सड़क किनारे पलट गया।
बटाला (पंजाब). कोरोना के कहर के बीच पंजाब से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बटाला जिले के नोशहरा मझ सिंह गांव में बुधवार शाम में हुआ। जहां यह तीन महिलाएं गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक रेत भरा ट्रक तीनों को रौंदते हुए आगे जाकर सड़क किनारे पलट गया।
एक-दूसरे की पड़ोसन थीं
पुलिस ने पहुंचकर महिलओं के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिलाओं की पहचान राजवंत कौर, परमजीत सिंह कौर व सतवंत कौर के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव की रहने वाली थीं और एक-दूसरे की पड़ोसन के अलावा वह आपस में सेहलियां भी थीं। अक्सर हर जगह साथ जाती थीं।
ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान काहनूवान के सतिंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।