सार
पंजाब में नशा तस्करी कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। हजारों-लाखों युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में 16 दिन के अंदर 4 युवाओं की इसके ओवर डोज से मौत हो गई। अब एक महिला ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के हेल्पलाइन नंबर 9501200200 पर मैसेज भेज इंसाफ की गुहार लगाई है।
चंडीगढ़. हाल ही में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए एकहेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब सीएम मान के हेल्पलाइन नंबर 9501200200 पर अरनीवाला मंडी की एक एक महिला मनजिंदर कौर ने संदेश भेज कर इलाके में अवैध नशे पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ही यहां नशे के ओवरडोज से कई युवाओं की मौतें हो गई। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नशा तस्करों को पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है। इसलिए अब आप से गुहार लगाई है।
'मैं फोन कॉल और मैसेजिंग कर करके थक गई हूं..कुछ कीजिए सीएम मान...
महिला ने सीएम को भेजे अपने संदेश में लिखा, "यह सिर्फ मेरी शिकायत नहीं है, यह कई अन्य माताओं और बहनों का अनुरोध है।" पूरे पंजाब को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। "मैं फोन कॉल और मैसेजिंग कर करके थक गई हूं। सीएम को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी बार बार दावा करती है कि उनके शासन काल में भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। हम आपके नंबर पर भी संदेश भेज रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक्शन : अब पंचायतों को जारी फंड पर तत्काल प्रभाव से रोक, जानिए क्यों लिया फैसला
16 दिन के के अंदर 4 युवाओं की मौत..सीएम नौजवानों को बचा लीजिए
महिला ने बताया कि इलाके में लगातार नशा तस्कर सक्रिय है। दिन रात युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। चार युवाओं की 16 दिन के भीतर मौत हो गई। लोग परेशान हो रहे हैं कि अपने बच्चों को कैसे नशा तस्करों से बचा कर रखा जाए। यहां के एक अन्य निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि स्थिति यह है कि यहां आसानी से नशा उपलब्ध है। मान सरकार आने के बाद भी नशा तस्करों पर अभी तक रोक लगाने की दिशा में कुछ नहीं हो रहा है। वह बार बार इसकी शिकायत पुलिस से कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
अब हमें आप सरकार से ही न्याय की उम्मीद
महिला ने लिखा-उम्मीद थी कि आप सरकार में नशा तस्करी पर रोक लगेगी। अभी तक ऐसा होता तो नजर नहीं अ रहा है। न ही पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव आ रहा है। क्योंकि यदि पुलिस चाहे तो इलाके में नशा नहीं बिक सकता। यहां स्थिति यह है कि वह बार बार पुलिस को शिकायत करके थक गए। आज तक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। यहां के निवासियों ने बताया कि सरकार से उन्हें बहुत उम्मीद है। नशे पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाए। उन्होंने बताया कि सीएम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेजी है, देखते हैं,इस पर क्या एक्शन होता है। इससे ज्यादा वह और कर भी क्या सकते हैं?
इसे भी पढ़ें-पंजाब सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी, अब इस नंबर पर कर सकते हैं भ्रष्टाचार की शिकायत