सार
दिल्ली पुलिस ने अंकित सिरसा को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने उसके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी के अलावा एक 9mm की पिस्टल, एक .3mm की पिस्टल और डोंगल के साथ दो मोबाइल सेट बरामद किया है।
चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। पंजाब और दिल्ली पुलिस अब तक करीब दर्जनभर आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। वहीं सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मूसेवाला की हत्या करने वाले तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया है। जिसने सबसे ज्यादा नजदीक और दोनों हाथ में गन लेकर सिंगर पर गोलियां चलाई थीं। पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित के बारे में जो अभी तक जानकारी सामने आई हैं वह बेहद चौंकाने वाली हैं।
दसवीं में फेल होने के बाद अपराध की दुनिया में रखा कदम
अंकित ने बेहद कम उम्र में वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। वह महज 10वीं तक पढ़ा है, दसवीं में फेल हो जाने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। फिर वह एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा। लॉक डाउन के दौरान वो अपनी बुआ के घर गया था, जहां से उसने सबसे पहले मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन अंकित लगातार गैंग के बाद गैंग जोड़ता गया और वारदातों को अंजाम देता रहा।
18 साल की उम्र में बन गया मोस्ट वांटेड
बता दें कि अंकित 18 साल की उम्र में वह बड़ा अपराधी बन गया। यानी उसने दसवीं फेल होने के बाद गैंग बना ली थी। मूसेवाला की हत्या करना उसका यह पहला क्राइम हैं, लेकिन पहली ही वारदात में वह पुलिस का मोस्ट वांटेड बन गया। उसके घरवालों का कहना है कि वह पहले तो घर आता था, लेकिन तीन महीने से वो ना तो घर आया और ना ही फोन पर किसी से बात की। यानि अपराधी बनने के बाद उसने अपने परिवार से भी दूरी बना ली।
अंकित के माता-पिता फैक्ट्री में करते हैं काम
अंकित का परिवार सोनीपत के सिरसा गांव के रहने वाला है। अंकित घर में सबसे छोटा है, उससे से बड़ी चार बहनें और एक भाई है। अंकित के परिवार की हालत ठीक नहीं है, उसके माता-पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं। हालांकि बेटे के हत्या में नाम आने के बाद परिजन अभी तक सामने नहीं आए हैं। बताया जाता है कि शुरूआत में जब वो छोटी-मोटी चोरी करता था तो परिवार ने उसे बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं माना और आज अंजाम उसके सामने है।
अंकित ने मर्डर के बाद कारतूस से मूसेवाला भी लिख था
बताया जाता है कि अंकित मूसावाले की हत्या का आरोपी प्रियव्रत फौजी के साथ रहता था। उसके कहने पर ही वह अपराध की दुनिया में आया था। अंकित शूटर अनमोल के कहने पर ही एक साल पहले लॉरेंस बिश्रोई गैंग से जुड़ा था। उसने मूसेवाला पर दोनों हाथों से और बेहद करीब से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं। अंकित ने मर्डर के बाद कारतूस से मूसेवाला भी लिख डाला था। जिसका एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो को देख सकते हैं कि कैसे एक पिस्टल और कारतूस से मूसेवाला लिखकर अंतिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है।
पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था आरोपी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने उसके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी के अलावा एक 9mm की पिस्टल, एक .3mm की पिस्टल और डोंगल के साथ दो मोबाइल सेट बरामद किया है। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था, क्योंकि उसको लगने लगा था कि वह अपने ठिकाने में सुरक्षित नहीं है। वहीं उसके साथी सचिन चौधरी को भी भिवानी से हिरासत में लिया है।