सार
औरंगजेब के भाई अब होंगे सेना में शामिल। पिछले साल आतंकवादियों ने भारतीय राइफलमैन औरंगजेब की हत्या कर दी थी।
पंजाब: 44 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन औरंगजेब ईद में घर जाने के लिए रास्ते में था, जब पिछले साल 14 जून को आतंकवादीयोें ने उसका अपहरण कर लिया गया था। राइफलमैन औरंगजेब की कोई खोज खबर न होने पर जब जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उनको औरंगजेब का गोली से घायल शरीर मिला। वह मर चुका था। औरंगजेब ने देश के लिए कुर्बानी दे दी लेकिन उसके दोनों भाई अब उसकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। मोहम्मद शब्बीर सलानी और मोहम्मद तारिक पंजाब रेजिमेंट में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।
भाई के लिए जॉइन की आर्मी
मोहम्मद शबीर ने कहा, "हम अपने देश के प्यार के लिए सेना में शामिल हुए हैं। दक्षिण कश्मीर के आतंकवादियों ने पिछले साल 14 जून को हमारे भाई औरंगजेब की हत्या की थी। हम उनकी शहादत को बर्बाद नहीं होने देंगे।"
अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए मोहम्मद तारिक ने बताया, "हम सभी तरह कि परिक्षा के लिए योग्य हैं - लिखित, चिकित्सा और शारीरिक।"
इनके पिता भी पूर्व सेना के जवान के रह चुके है। पिछले साल 3 फरवरी को जम्मू में पीएम मोदी के एक रैली के दौरान, बीजेपी में शामिल हुए थे।