सार
मरने वालों की पहचान बैरी टाउन निवासी गुरिंदरपाल लिधर (31), मोनो टाउन (ओंटारियो), सनी खुराना (24) जालंधर, ब्रेंटफोर्ड किरणप्रीत सिंह गिल (22) के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के फरीदकोट जिले के शिमरेवाला गांव के रहने वाले थे।
चंडीगढ़। पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले तीन लड़कों की कनाडा के ओंटारियो में कार दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा सार्निया के पास हुआ। कार में सवार तीनों लड़के दोस्त थे और किसी काम से निकले थे। लोकल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए परिजन को शव सौंप दिए जाएंगे। तीनों लड़के स्टडी वीजा पर कनाडा गए थे।
मरने वालों की पहचान बैरी टाउन निवासी गुरिंदरपाल लिधर (31), मोनो टाउन (ओंटारियो), सनी खुराना (24) जालंधर, ब्रेंटफोर्ड किरणप्रीत सिंह गिल (22) के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के फरीदकोट जिले के शिमरेवाला गांव के रहने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओंटारियो में हैथर शहर में हाइवे 6 के पास ऑर्थर के वेलिंगटन रोड पर हादसा हुआ। यहां एक कार तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस की कारस्तानी, हेरोइन तस्करों को रिश्वत लेकर छोड़ा, जब्त नशीला पदार्थ भी ले जाने दिया
दो ने मौके पर दम तोड़ा
हादसे में ट्रेलर चालक को भी चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में परिजन को भी सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएगा अपना जन्मदिन, सुखबीर बादल मुलाकात करने पहुंच रहे पटियाला
रात में काम करके घर लौट रहे थे
यहां सादिक के सरपंच और रिश्तेदार शिवराज सिंह ढिल्लो और राजविंद्र सिंह ढिल्लो ने बताया कि शिमरेवाला के तीनों लड़के साल 2019 में कनाडा गए थे। वे वहां स्टडी वीजा पर रह रहे थे। शुक्रवार रात वे काम करके कार से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। परिवार की तरफ से किरणप्रीत सिंह के शव को भारत लाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं।