सार

दुर्गा मूर्ति को विसर्जन करते समय एक युवक चंबल नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसको बचाने के लिए 9 लोग एक-एक करके नदी में कूद पड़े और 10 लोगों की मौत हो गई।


धौलपुर (राजस्थान). गणपति विसर्जन हो या दुर्गा विसर्जन हमको हादसे वाली खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। कब खुशियों का महौल मातम में बदल जाता है किसी को इसका पता भी नहीं चलता। लेकिन अधिकतर हादसे लापरवाही की वजह से होते हैं। ऐसा एक दर्दनाक हादसा राजस्थान के धौलपर जिले में सामने आया है, जहां 10 लोगों की मौत हो गई।

एक-दूसरे को बचाने में 10 की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट धौलपुर के महंदपुरा गांव में हुआ। जहां लोग विजयदशमी यानि मंगलवार के दिन देवी मां की प्रतिमा को विसर्जन करने गए थे। उसी दौरान यहां की चंबल नदी में एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। जब युवक नदी में बह रहा था उस समय मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे। उन्हीं में से कुछ युवक उसको खोजने के लिए नदी में कूद पड़े, जहां एक-दूसरे के बचाने के चक्कर में 10 लोग नदी में डूब गए।

पूरे गांव में छा गया मातम
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का महौल छाया हुआ है। कई लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला, हर तरफ चीख-पुखार सुनाई दे रही थी। इस घटना में किसी का बेटा चला गया तो किसी का पति। जानकारी के मुताबिक मरने वालों सभी युवा थे। पुलिस ने बताया कि, यह घटना चंबल नदी में घटी है। वह लोग गहराई में जाकर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। पानी का बहाव भी तेज था जिसकी वजह से वह बह गए।