सार
जोधपुर जिले में संडे की सुबह अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां तेजाब से भरा टैंकर अचानक के अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिसके बाद एक टैंकर से करीब 30 हजार लीटर पर फैल गया। जिससे दो किलोमीटर तक लोगों की आंखों में जलन हुई।
जोधपुर, राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सुबह एक तेजाब से भरा टैंकर अचानक के अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के साथ ही उसके पीछे का ढक्कन भी खुल गया। जिसके बाद एक टैंकर में भरा करीब 30 हजार लीटर पर फैल गया। सड़क पर तेजाब फैलने के बाद 2 किलोमीटर के दायरे में धुआं उठना शुरू हुआ। जिसके बाद लोगों को आंखों में जलन होने लगी और हवा में भी तेजाब की गंध शामिल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। जिसने सड़क पर पहले तेजाब पर पानी डाला। इसके बाद धुंआ कंट्रोल हुआ और लोगों की आंखों से जलन होना बंद हुई।
कुछ ही देर में सड़क पर बह गया हजारों लीटर तेजाब
घटना जोधपुर के बोरानाडा के पेप्सी चौराहे पर हुई। जहां तेजाब से भरा एक टैंकर बाड़मेर से जोधपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एक पर जब टैंकर चालक ने टैंकर को मोड़ने की कोशिश की तो उसका संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में टैंकर अनियंत्रित होकर वही पलट गया। टैंकर खुलने के साथ ही पीछे का एक ढक्कन भी पूरी तरह टूटकर बाहर निकल गया। इसके बाद तेज बहाव के साथ 30 हजार लीटर तेजाब सड़क पर ही बह गया।
इलाके में मचा हड़कंप-चीखते दिखे लोग
अचानक तेजाब बहने से एक बार इतना धुआं उठा कि 2 किलोमीटर के एरिया में लोगों को कुछ दिखाई नहीं दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को दे दी। अग्निशमन की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो उसने भी दूरी पर खड़े रहकर सड़क पर गिरे तेजाब पर पानी डाला। जिसके बाद धुंआ कंट्रोल हुआ। वही हवा में इससे जात की गंध फैलने से लोगों की आंखों में भी जलन होने लग गई। इस पूरे हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। वही टैंकर चालक ने भी अपनी जान बचा ली।
ड्राइवरों की कम नींद के चलते होते हैं ऐसे हादसे
विशेषज्ञों की मानें तो लंबे रूट पर चलने वाले ड्राइवर सफर के दौरान नींद पूरी नहीं ले पाते हैं। ऐसे में कल सुबह के समय अचानक उन्हें ड्राइविंग के दौरान ही नींद की जबकि आने लगती है। ऐसे में यहां तो गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है या फिर वह अनियंत्रित होकर पलट जाती है। वहीं चिकित्सकों की मानें तो सुबह के समय ही नींद सबसे तेज आती है।
यह भी पढ़ें-चाचा पर आया भतीजी का दिल...बन गए पति-पत्नी, लेकिन शादी की बाद लड़की की हो गई मौत