सार

राजस्थान के अजमेर जिले से बिजली विभाग की रिटायरमेंट पार्टी का मामला। लड़कियों को गोद में उठाकर डांस करने वाले राजस्थान के बिजली विभाग के अफसर नपे। जिस अफसर की रिटायरमेंट पार्टी में प्रोग्राम हुआ था, उसको भी विभाग ने कारण बताओ नोटिस ठोका।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में बिजली विभाग के एक अफसर रिटायर क्या हुए उन्होंने ऐसा प्रोग्राम कर दिया कि उसके चर्चे पूरे राजस्थान में होने लग गए । विभाग के अफसरों को जब इसका पता चला  तो अफसरों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने रिटायर हुए अफसर को भी कारण बताओ नोटिस दे दिया । यह पूरा मामला जब सचिवालय के अफसरों तक पहुंचा तब तो माहौल और भी खराब हो गया । आला अधिकारियों के निर्देश पर एक अफसर को तो एपीओ कर दिया गया है ,कुछ अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।  यह जो वीडियो वायरल हो रहा है यह करीब डेढ़ महीने पुराना है, लेकिन यह अब वायरल हो रहा है।  इस वायरल वीडियो के बाद अब उन लोगों में खलबली मची हुई है जो इन वीडियो में लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं । 

एक अफसर एपीओ, दूसरे को कारण बताओ नोटिस 
दरअसल यह वीडियो अजमेर के पुष्कर इलाके में स्थित एक रिसोर्ट का है।  जहां पर 18 जून को बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के रिटायरमेंट की पार्टी थी। इसमें 11 जिलों के बिजली विभाग के कर्मचारी और अफसर शामिल हुए थे।  इस पार्टी में स्टेज पर डांस करने के लिए लड़कियों को बुलाया गया था। कुछ समय तो प्रोग्राम शालीन तरीके से चलता रहा, लेकिन जब अफसरों को शराब का सुरूर चढ़ने लगा तो उन्होंने अश्लीलता की सीमा तोड़ना शुरू कर दिया। लड़कियों को गोद में उठाकर नाचने लगे, उन्हें हाथों में भरकर भीचने लगे, स्टेज पर उनके साथ अश्लील डांस करने लगे। 

 वीडियो शूट करने पर पाबंदी थी, लेकिन फिर भी शूट हुआ
गौरतलब है कि इस पार्टी से पहले पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को यह कह दिया गया था कि पार्टी में वीडियो बनाना मना है ,लेकिन उसके बावजूद भी गुपचुप तरीके से वीडियो बनाया गया और अब इसे वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद अब वे लोग परेशान हैं, जिनको वीडियो में देखा जा रहा है। इन वीडियो के वायरल होने के बाद अब डिस्कॉम के एमडी एन एस निर्वाण ने कार्रवाई की है। निवाण ने  एस ई ऐसी बी आर  सोनी को एपीओ कर दिया है। उनकी रिपोर्टिंग का जिला झुंझुनू रखा गया है। उधर रिटायर हुए अफसर  बी एस शेखावत को भी कारण बताओ नोटिस दे दिया गया है।

यह भी पढ़े- साहब की रिटायरमेंट पार्टी में आई डांसर, शुरुआत में दिखी मर्यादा-इसके हुआ अश्लीलता का खेल-देखें VIDEO