सार
राजस्थान के अलवर शहर से दर्दनाक सड़के हादसे की खबर सामने आई है। हरियाणा से प्रदेश में छुट्टियां मनाने आ रहे 4 लोगों के इस परिवार में 2 सदस्यों की रास्ते में गई जान वहीं जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे बेटा और पिता।
अलवर (alwar).राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाला एक परिवार जो काम के चलते हरियाणा शिफ्ट हो गया था, वह परिवार हरियाणा से अलवर में बहरोड अपने घर छुट्टियां मनाने आ रहा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 4 सदस्यों वाले इस परिवार की कार को कंटेनर ने ऐसी टक्कर मारी की हंसता खेलता परिवार चंद सेकेंड में ही बिखर गया। हादसे में पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि परिवार के मुखिया पति और 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है। दोनों को हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर से कुछ ही किमी दूर मिल गई मौत
हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से रवाना होकर यह लोग बहरोड़ आ रहे थे। रविवार शाम की घटना है और आज इस घटना में पत्नी और बेटी के शव बहरोड उनके घर पहुंचाए गए हैं। बहरोड में बहरोड कुंड रोड पर स्थित गंडाला गांव में रहने वाले देशराज के भाईसंदीप ने बताया कि भैया हरियाणा के सोनीपत में एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत हैं । भाभी सरिता और दोनों बच्चे पिंकी एवं भविष्य उन्हीं के साथ हरियाणा में ही रहते हैं ।
छुट्टी इंजॉय करने आ रहे थे राजस्थान, काल बना कंटेनर ट्रक
बच्चों की सर्दियों की छुट्टी होने के कारण देशराज परिवार के साथ गंडाला गांव आ रहे थे। वह पत्नी और बच्चों को छोड़कर वापस सोनीपत लौटना चाह रहे थे। लेकिन सोनीपत से निकलने के कुछ समय बाद ही एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। कार खिलौना गाड़ी की तरह चकनाचूर हो गई।
बेटा और पिता दोनो की हालत अभी भी गंभीर
5 साल के बेटे भविष्य और देशराज की हालत गंभीर है। उन्हें हरियाणा में ही 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सरिता और बेटी पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव आज उनके गांव पहुंचाए गए हैं। गांव में माहौल परेशान करने वाला है। पूरे गांव में शांति है देशराज के घर से महिलाओं के रोने की आवाज के अलावा और कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा है।
यह भी पढ़े- जानलेवा कोहरा: नहर में गिरी कार, अंदर बैठे 3 दोस्तों की मौत...लाश से निकाली तो ठंड से अकड़ चुकी थीं