सार

राजस्थान के अलवर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इन तीन अनपढ़ लड़कों ने ढाई साल में 11 करोड़ रुपए कमा लिए, लेकिन फिर जरा सी गलती हो गई और सारा भांडा फूट गया। आरोपियों की कमाई का यह रास्ता आपके होश उड़ा देगा।
 

अलवर (alwar). राजस्थान के अलवर की पुलिस ने भरतपुर जिले के रहने वाले 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम कयूम, कैफ और जहीर हैं।  तीनों की उम्र 19 साल से 22 साल के बीच की है। इन तीनों ने मिलकर करीब ढाई से 3 साल में 11करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए, लेकिन गलत रास्तों से। पर कल एक जरा सी गलती हो गई और इस गलती के बाद अब इन तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने पर जब पूछताछ हुई तो बड़े-बड़े राज खुलने लगे। तीनों लड़कों को अलवर के गोविंदगढ़ कस्बे में पीएनबी बैंक के बाहर से गिरफ्तार किया गया। 

बैंक ATM के बाहर निकाल रहे थे पैसे, पुलिस ने पकड़ा
तीनों आरोपी बैंक के पास में एटीएम से रूपये निकाल रहे थे ,लेकिन अचानक पुलिस को देख कर ठिठक गए और अपराध की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने बताया कि इन लड़कों के पास से 8 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, एक स्वाइप मशीन, सवा लाख रुपया कैश और एक क्रेटा कार बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि यह लड़के अपनी गैंग के साथ मिलकर सेक्सटॉर्शन गैंग चलाते हैं। इसके दौरान यह कई मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लोगों को फोन करते हैं और उन्हें अश्लील वीडियो के चक्कर में फंसाते हैं। उसके बाद इन वीडियो को वायरल करने की धमकियां देकर रुपयों का लेनदेन शुरू करते हैं।

कमाई का रास्ता ऐसा कि पुलिस के भी उड़े होश
अलवर पुलिस ने बताया कि ढाई से 3 साल के दौरान इन लोगों ने कितने लोगों को ठगा है इसकी जानकारी इनको भी नहीं है। अलवर पुलिस ने बताया कि यह लोग ठगी के पैसे अपने खातों में नहीं लेते थे। ठगी के रुपयों के लिए यह लोग उन लोगों के अकाउंट को किराए पर लेते थे जिन लोगों के अकाउंट में कम पैसा होता था। इसके बदले में अकाउंट के मालिक को 500 से लेकर 2 हजार रुपए तक रोज कमीशन दिया जाता था। ऐसे 10 से भी ज्यादा अकाउंट के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। इसके अलावा अन्य कई अकाउंट के एटीएम कार्ड भी इनके पास से मिले हैं।

पहली बार देखने को मिला ऐसा केस- पुलिस
अलवर पुलिस ने बताया कि पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है कि ठगी के रुपयों को रखने के लिए किराए के अकाउंट लिए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके मोबाइल भी जब्त किए हैं। इन मोबाइल फोन में से ढेर सारे अश्लील वीडियो पुलिस को मिले हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि गैंग में सिर्फ यही तीन लोग नहीं है, यह गैंग काफी बड़ी है और इनके बाकी साथियों के बारे में अब जांच पड़ताल की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अलवर और भरतपुर के मेवाड़ इलाके में अलग-अलग तरह से ठगी के केस सामने आते रहते हैं।  लेकिन यह जो के सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है।

यह भी पढ़े- बिजनेसमैन की फीमेल वर्कर का तगड़ा खेलः एक ही झटके में लखपति बन गई वो, लेकिन...